Shiksha : स्कूल सफाई कर्मचारी नहीं होने से बच्चे लगा रहे झाड़ू,विधायक ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद स्कूल की मरम्मत के लिए किसी प्रकार की राशि का नहीं दी स्वीकृति

स्कूल सफाई कर्मचारी नहीं होने से बच्चे लगा रहे झाड़ू बिल्डिंग भी हुई जर्जर कभी हो सकता हादसा रानीपुर।क्षेत्रीय विधायक ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद स्कूल की मरम्मत के लिए किसी प्रकार की राशि का नहीं दी स्वीकृति।रानीपुर।।। एक और मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कूल एवं शिक्षा विभाग में प्रशासन द्वारा मध्यान भोजन निशुल्क साइकिल वितरण सहित अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर न तो समय टीचर स्कूल पहुंच पाते हैं और ना ही स्कूल की साफ सफाई की व्यवस्था का कोई कर्मचारी नियुक्त किया गया

ऐसा ही मामला घोड़ाडोंगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत छूरी के जांगडा ग्राम में देखने को मिला यहां पर प्रत्येक दिन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल की साफ सफाई बच्चों के माध्यम से कराई जा रही है और इसके लिए प्रशासन ने तो न तो कोई कर्मचारी को नियुक्त किया है यह मामला सिर्फ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के एक स्कूल नहीं आनेको स्कूलों में देखने को नजर आ रहा है कई जगह बच्चे स्वयं पानी ढोते हुए नजर आते हैं सर्वप्रथम स्कूली छात्र अपनी नादान उम्र में स्कूल में आकर पहले स्कूल की साफ सफाई करते हैं उसके बाद स्कूल में अपनी क्लास में उपस्थित होकर अपनी पढ़ाई करते हैं इस ग्राम की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना इस स्कूल में घट सकती है

हर रोज इस स्कूल के छत से प्लास्टर गिरता है जिस की साफ-सफाई बच्चे के भरोसे होती है बच्चे रोज इसी साफ-सफाई कर कूड़ा करकट झढ़ता हुआ प्लास्टर का कंक्रीट साफ करते है स्कूल बिल्डिंग की हालात बद से बदतर हो चुके हैं ऐसा नहीं कि यह जानकारी बैतूल जिले के कलेक्टर को नहीं और क्षेत्रीय विधायक को नहीं विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे का निरीक्षण भी किया परंतु उनके द्वारा बच्चों के भविष्य को देखते हुए ना तो कोई अधिकारी को आश्वासन दिया नहीं तो स्कूल के प्लास्टर झड़ते हुए प्लास्टर किसी प्रकार की राशि स्वीकृत की गई इससे साफ यह नजर आता है कि हाय एक औपचारिक विधायक जी का दौरा था ब्लॉक के कई शिक्षक भी समय बे समय स्कूल पहुंचते हैं इस स्कूल में मात्र 24 विद्यार्थी अध्ययन रत्न है शिक्षक से पूछने पर बताया कि यह समस्या कई

सालों से परंतु इस और ना तो अधिकारी ना है तो जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं रोज बच्चों को स्वयं ही स्कूल की साफ सफाई कर क्लास लगानी पड़ रही है ऐसा नहीं कि यहां पर विधायक प्रतिनिधि नहीं है ग्राम जांगड़ा में आमला सारनी विधायक के प्रतिनिधि किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा नियुक्त है परंतु उन्होंने उनके स्कूल के प्रति और अपने गांव के बच्चों की ओर आज तक ध्यान तक नहीं दिया उनसे पूछने पर उन्होंने बताया है विधायक से इस संबंध में मैं चर्चा करके शीघ्र ही इसका निराकरण करने की मांग करूंगा दूसरे गांव की स्कूल से आता है मध्यान भोजन ग्राम के अधिकांश लोगों ने बताया कि सीता कामत स्कूल में बनने वाला मध्यान्ह भोजन जांगड़ा के बच्चों को दिया जा रहा है

क्योंकि इस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम है इसलिए यहां कोई स्व सहायता समूह भोजन बनाने को तैयार नहीं है इनका कहना पूरे मध्यप्रदेश में प्राथमिक स्कूल में भ्रत्य का पद स्वीकृत नहीं है रही बात बिल्डिंग की तो यह हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता हाकम सिंह रघुवंशी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.