*seminar in college : **शासकीय कालेज में हुई हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संगोष्ठी**

शासकीय कॉलेज शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एम. डी. वाघमारे ने बताया की कॉलेज द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कालेज द्वारा सतत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया जा रहा है। डॉ संजय बाणकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया और आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे उत्सव के रूप में मनाने की अपील की है। प्रो नीतू जायसवाल ने बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक कॉलेज में इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ शीतल चौधरी,डॉ ओम झा, डॉ सचिन नागले, डॉ देवेन्द्र कुमार रोडगे, प्रो राकेश हनोते, डॉ नितेश पाल, डॉ सुभाष वर्मा,प्रो ज्योति वर्मा, डॉ मीनाक्षी ठाकुर, प्रो राजेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.