टॉप पर रहा सारणी दूसरे नंबर पर घोड़ाडोंगरी और तीसरे नंबर पर रहा शोभापुर

प्रवीण अग्रवाल

आज आयोजित हुई पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं मैं लगभग 5% बच्चों ने परीक्षा नहीं दी । मिली जानकारी के मुताबिक जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी के 9 संकुल में घोड़ाडोंगरी संकुल में पांचवी के 17 आठवीं के 44 बच्चे परीक्षा देने नहीं आए।

बटकीडोह संकुल के पांचवी के दो आठवीं के 7 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। चोपना संकुल के पांचवी के 8 और आठवीं के 17 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी।

जुवाड़ी संकुल के पांचवी के 7 और आठवीं के 40 बच्चे परीक्षा देने नहीं आए। खदारा संकुल के पांचवी के तीन और आठवीं के चार बच्चे अनुपस्थित रहे।

निश्चिंतापुर संकुल में पांचवी के 12 और आठवीं के 14 बच्चे अनुपस्थित रहे। पाढर संकुल में पांचवी के चार और आठवीं के चार बच्चे अनुपस्थित रहे। सारणी संकुल में पांचवी के 28 और आठवीं के 52 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

शोभापुर संकुल के पांचवी के 23 और आठवीं के 29 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे ।घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पांचवीं की बोर्ड परीक्षा में 104 बच्चे अनुपस्थित रहे ।आठवीं की बोर्ड परीक्षा में 211 बच्चे अनुपस्थित रहे।
कुल 315 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी।

इस परीक्षा में ब्लॉक से 6544 बच्चों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 6229 बच्चे ही परीक्षा में सम्मिलित हुए ।सबसे अधिक सारणी संकुल में 80 बच्चे अनुपस्थित रहे ।घोड़ाडोंगरी संकुल में 61 बच्चे अनुपस्थित रहे। शोभापुर संकुल में 52 बच्चे अनुपस्थित रहे ।

बच्चों की अनुपस्थिति के मामले में सारणी संकुल टॉप पर रहा घोड़ाडोंगरी दूसरे नंबर पर रहा और तीसरे नंबर पर शोभापुर संकुल रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.