Sammanit सेवानिवृत्त शरद दुबे को किया सम्मानित
।सारनी —- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 1975 से कार्यरत स्व सुरक्षा निधी समिति कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि 40 वर्ष की सेवा के पश्चात् अग्निशमन विभाग से सेवानिवृत्त हुए लीडिग फायर मेन शरद दुबे को स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति के सचिव ने बताया कि जो सदस्य सेवानिवृत्त के बाद समिति को अनुदान स्वरूप राशि वापस देकर आर्थिक सहयोग करते हैं, उन्हें समिति विशेष रूप से अभिनन्दन पत्र से सम्मानित करती है । इस अवसर पर सचिव अंबादास सूने, गोपाल अरोरा, हरिराम रधुवंशी भी उपस्थित थे ।