हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस होंगे मुख्य वक्ताहाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस होंगे मुख्य वक्ता – आज ब्रह्माकुमारीज के भाग्यविधाता भवन में होगा आयोजित न्यायविदों का सम्मेलन

बैतूल – 26/03/23 अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विश्व की प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं नैतिक शिक्षण संस्थान ब्रह्मा कुमारीज की स्थानीय शाखा बेतूल के भाग्य विधाता भवन में आज दिनांक 26 मार्च 2023 को न्यायविदों के लिए के लिए सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस माननीय न्यायमूर्ति श्री बी डी राठी इंदौर से हमारे बीच में पधारेंगे साथी ही बैतूल जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार प्राण मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मेलन में सम्मिलित होगे ।

इस सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए ब्रह्मा कुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि आज वर्तमान समय न्याय वेदों के ऊपर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी हैं। न्यायविद चाहे तो अपनी शक्ति अपने ज्ञान और अपने विवेक के आधार से एक नए विश्व के सृजन में स्वर्णिम भारत के सृजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बस आवश्यकता है आध्यात्मिकता का आधार लेकर के अपने कार्यों का निर्वहन करने की ।

ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के विरूद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्यवाही करें

विदित हो की कुछ दिनों पूर्व देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी ने भी अपने वक्तव्य में न्यायविदो से इसी प्रकार का आग्रह भी किया था। इस आयोजन में जिले के सभी न्यायाधीशों अधिवक्ताओं, वकीलों प्रशासनिक अधिकारियों सहित न्यायपालिका से जुड़े लोगों और गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण दिया गया है ।

आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में आयोजित ये कार्यक्रम आज शाम 6:00 से 8:00 बजे तक ब्रह्मकुमारिज भाग्यविधाता भवन के विशाल सभागृह में रखा गया है। ब्रह्माकुमारीज द्वारा सभी न्यायविदों को इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल बनाने के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया है।

भोपाल रवाना हुये भाजपा नेता – राजनीतिक हलचल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.