प्रभारी सचिव के भरोसे ससाबड पंचायत ,ग्रामीणों ने की स्थाई सचिव की मांग

प्रमोद सूर्यवंशी

आमला।शहर से सटी ससाबड़ पंचायत में स्थाई सचिव नही रहने से ग्राम पंचायत के लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है ।बीते 1 वर्ष से पंचायत में स्थाई सचिव नही है अंधारिया पंचायत को प्रभारी बनाकर काम चल रहा है ।प्रभारी सचिव सप्ताह में 1,2 दिन ही आते है जिससे आवश्यक कार्य रहने पर ग्राम के लोगो के काम नही हो पाते।कई बार लोग ग्राम पंचायत अंधारिया काम करवाने जाते तो कभी जनपद कार्यालय आमला।पंचायत की रोजगार सहायक भी मातृत्व अवकाश के कारण पंचायत में नही है ।ऐसे में रोजगार सहायक का चार्ज भी दूसरे किसी रोजगार सहायक को अभी तक नही दिया गया।जबकि ससाबड़ पंचायत की आबादी 3500 से अधिक है और मुख्य बड़ी पंचायत है फिर भी जनपद अधिकारी कि लापरवाही का खामीयाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में शीघ्र ही पंचायत में नए स्थाई सचिव की पद स्थापना जरूरी है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.