Recognition canceled – बैतूल जिले के 8 नर्सिंग कालेज की मान्यता रद्द

प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता वापस ले ली है । सूची में बैतूल के जिन कॉलेजों के नाम हैं उनमें बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग , भार्ती स्कूल ऑफ नर्सिंग , मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज , मां ताप्ती कॉलेज ऑफ नर्सिंग , संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग , श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग , वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग और विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज बैतूल शामिल हैं ।इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने अपनी वेबसाइट पर डाले गए नोटिफिकेशन के साथ एक लिस्ट भी संलग्न की गई है । जिसमें प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता वापस लेने की बात कही गई है । इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सर्वजीत कौर के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल को 241 नर्सिंग संस्थानों की सूची प्राप्त हुई है । जिसमें मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद द्वारा मान्यता नहीं दी गई है इसलिए धारा 14 ( 3 ) ( बी ) के तहत शक्तियों का प्रयोग करने वाली इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा पेश किए गए सभी नर्सिंग संस्थानों की मान्यता वापस लेने की घोषणा कर दी है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.