राहुल गांधी देश व साहू -तेली समाज से माफी मांगें–लोकेश साहू

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी काे दाे साल की सजा मिलने  – लोकसभा से सदस्यता भंग होने पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश मंत्री लोकेश साहू ने न्यायपालिका के निर्णय का स्वागत किया है। लोकेश साहू ने कहा- काेर्ट ने राहुल गांधी काे दाे साल की सजा इसलिए दी क्योंकि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चोर कहा था। प्रधानमंत्री सभी वर्ग समाज ,जनता का होता है। जनता ने बहुमत देकर प्रधानमंत्री बनाया।राहुल गांधी ने सभी वर्गों,समाजो ओर जनता का अपमान किया सभी को चोर कहा।साहू-तेली समाज काे चाेर कहा था ।

राहुल गांधी ने सिर्फ श्री नरेन्द्र मोदी जी का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में निवास करने वाले मोदी,साहू,गुप्ता,राठौर,तेली,घांची,इत्यादि उपनामों के तेली जाति के लगभग 14 करोड़ के समाज का अपमान किया था,राहुल गाँधी के वक्तव्य को लेकर माननीय न्यायालय ने भी स्वीकार किया कि राहुल गांधी द्वारा दी गई गाली संविधान विरोधी व वर्ग विशेष का घोर अपमान है।

न्यायपालिका के इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि कानून से ऊपर काेई नहीं है। देश व समाज का अपमान करने वाले कांग्रेस पार्टी और उनके शहजादे काे पच नहीं रहा है कि माेदी 2014 से देश के पीएम हैं। जब नरेंद्र माेदी गुजरात के सीएम थे ताे साेनिया गांधी ने माेदी काे माैत का सौदागर तक कहा था, कभी चौकीदार चोर है कहा ,कांग्रेस हमेशा से माेदी काे झूठे केस-मुकदमे में फंसाने की साजिश करती रही है।

कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी शुरू से अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहे हैं। ऐसे में वे कांग्रेस पार्टी और उनके शहजादे से मांग करते हैं कि साहू-तेली समाज काे चाेर कहने पर देश व समाज से हर हाल में माफी मांगें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.