प्रधानमंत्री कल देश की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मध्यप्रदेश से रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री कल मध्यप्रदेश में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना करेंगे। 

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली यह देश की ग्यारहवीं वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई यह रेलगाड़ी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त है।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
  • सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • सुबह 10:00- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
  • दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
  • दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
  • दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
  • शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.