*Presented the book of the heroic story of the tricolor : तिरंगे की वीर गाथा की पुस्तक भेंट की*
आज आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष में बीआरसी पीसी बोस द्वारा घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया एवं नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ शर्मा को तिरंगे की वीर गाथा की पुस्तक भेंट की । बालक माध्यमिक शाला घोड़ाडोंगरी में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत विशेष भोज किया।