मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर निर्वाचन सदन की तैयारियां शुरू

विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज से 5 दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में थीम वाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 9 जून तक चलेगा।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के बीच 2 दिवसीय प्रशिक्षण इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट दिल्ली में दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य

स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला और तहसील स्तर पर किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.