बैतूल हरदा और नर्मदापुरम जिले के सभी शिवालयों में तैयारियां पूर्ण

उज्जैन महाकालेश्वर के भव्य आयोजन के सुअवसर पर संभाग के शिवालयों, देवालयों में होगा अलौकिक नजारा
_______________________________
नर्मदापुरम संभाग के सभी प्रमुख शिवालयों में कल मनेगा शिव महोत्सव
_______________________________
बैतूल, हरदा, और नर्मदापुरम जिले के सभी शिवालयों में तैयारियां पूर्ण
_______________________________
मानसिक स्वास्थ रोगियों का जांच शिविर 10 अक्टूबर को,
_______________________________

महाशिवरात्रि, व श्रावण माह की तरह 11 अक्टूबर को नर्मदापुरम संभाग के सभी प्रमुख शिवालयों व देवालयों में शिव महोत्सव का अलौकिक नजारा होने जा रहा है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक लोकापर्ण कार्यक्रम को प्रदेश के अन्य शिवालयों में भी उज्जैन की तरह ही शिव महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। संभाग के नर्मदापुरम, हरदा, और बैतूल जिले के सभी शिवालयों में पूजन, अर्चन, अभिषेक, भजन, कीर्तन, भजन संध्या के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी शिवालयों में विशेष विद्युत साज सज्जा के साथ ही दीपोत्सव का भी आयोजन होगा। इस मौके पर उज्जैन में होने वाले भव्य आयोजन का एलईडी टीवी स्क्रीन से संभाग के प्रमुख शिवालयों व देवालयों में शाम 6 बजे के समय उज्जैन में होने वाले भव्य आयोजन व प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

-उज्जैन में अनूठा आयोजन-
_______________________________
11 अक्टूबर को उज्जैन में अनूठा आयोजन होने जा रहा है द्वादश ज्योर्तिलिंग में से एक महाकालेश्वर महांकाल मंदिर परिसर के विस्तार व सौन्दर्यीकरण के लिये कुल 856 करोड़ रूपये की लागत वाली परियोजना स्वीकृत की गई है। इसके प्रथम चरण में कुल 350 करोड़ रूपये लागत से रूद्र सागर का सौन्दर्यीकरण किया गया है। जिससे मंदिर परिसर का विस्तार 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 47 हेक्टेयर हो गया है। इस कार्यक्रम को समारोह के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।

सभी की रहेगी सहभागिता
_______________________________
नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री मालसिंह, नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर, नीरज सिंह, हरदा जिले के कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व बैतूल जिले के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के मार्गदर्शन में तीनों जिलों के सभी प्रमुख शिवालयों में पंडित, पुजारी व संतों के साथ मिलकर पूजन अर्चन व अभिषेक किए जाएंगे। जिनमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रहेगी।

संभाग मुख्यालय पर 12 शिवालयों में होगे आयाजन-
____________________________
संभाग मुख्यालय नर्मदापुरम के 12 शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी जारी है। जहां महादेव का महाभिषेक एवं महाआरती होगी। वहीं नर्मदा तट के सुप्रसिद्ध प्राचीन सेठानी घाट हजारों दीपमालिकाओं से जगमगाएगा। इसी के साथ ही नर्मदा तट के आवलीघाट, पचमढ़ी के जटाशंकर, चोरागढ़, तिलकसिंदूर सहित अन्य शिवालयों में भी धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

नगर के 12 शिवालयों में 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक शिव जी का महाअभिषेक किया जाएगा। काले महादेव मंदिर सेठानी घाट, नागेश्वर महादेव मंदिर गोल घाट, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर माखन नगर रोड, प्राचीन नर्मदेश्वर शंकर मंदिर सेठानी घाट, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर रसूलिया, त्रिलोक शक्ति धाम मंदिर नारायण नगर, इच्छापूर्ति महादेव मंदिर एमपीईबी कॉलोनी रसूलिया, मनकमनेश्वर महादेव मंदिर हनुमान धाम कोठी बाजार, बड़ा राम मंदिर हाउसिंग बोर्ड, काली मंदिर ग्वालटोली, गोपालेश्वर महादेव मंदिर झंडा चौक एवं शंकर मंदिर एसपीएम गेट में महाअभिषेक होंगे। इस दिन प्रभात फेरियां भी निकाली जायेगी। सभी इस दिन मंदिरों में दीप जलाए। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम से जुड़कर इस अद्भुत पल कें साक्षी बने।

हरदा जिले का कार्यक्रम –
____________________________
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए यथोचित स्थान पर टीवी स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। महांकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय नागरिकगण भी देख सके। कलेक्टर ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि जिले के सभी मंदिरों में महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मंदिर प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से सार्वजनिक मंदिरों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये है।

गुप्तेश्वर मंदिर व शिवकरूणा धाम में होंगे अनुष्ठान
_____________________________
चारूवा व हरदा के प्रसिद्धि गुप्तेश्वर मंदिर तथा शिवकरूणा धाम मंदिर हंडिया में विशेष आयोजन होंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 8 से 10 अक्टूबर के मध्य जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भजन मण्डली एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रभातफेरी एवं लोकार्पण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम सायं 6 बजे से होना है। इससे पूर्व शाम 5 बजे से हरदा जिले में स्थित मुख्य शिव मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा तहसील खिरकिया, गुप्तेश्वर मंदिर हरदा एवं शिव करूणाधाम मंदिर हंडिया में संतों का सम्मान तथा दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी बनने का आव्हान किया है।

बैतूल जिले में 42 मंदिरों में होंगे विशेष कार्यक्रम-
_______________________________
जिले के 42 मंदिरों में विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे साथ ही उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा।। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए मंदिरों का चयन कर लिया गया है। इस दौरान 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे आमजन के सहयोग से दीपों का प्रज्जवलन, पूजा.-अर्चना शिवाभिषेक तथा कीर्तन इत्यादि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिनमें श्रद्धालु शामिल होंगे। जिले के जिन मंदिरों में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है उनमें जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर कोठीबाजार, हनुमान मंदिर टिकारी अखाड़ा, राम मंदिर, कृष्ण मंदिर कोठीबाजार, बीजासनी माता मंदिर, शनि मंदिर गंज, हनुमान मंदिर रामनगर, रूक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूलबाजार सहित चिचोली का शीतला माता मंदिर एवं गोधना स्थित मां चण्डी दरबार मंदिर शामिल है।

इसी तरह मुलताई क्षेत्र अंतर्गत महावीर मंदिर बरखेड़, मां बम्लेश्वर मंदिर दुनई, रामचंद्र मंदिर दुनावा, महादेव मंदिर मोही, मुलताई नगर के गायत्री शक्तिपीठ, मां ताप्ती मंदिर, श्री जगदीश मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्री तपेश्वर मंदिर, श्री गजानंद मंदिर एवं श्री दुर्गा मंदिर तथा श्री जगन्नाथ मंदिर करपा, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर गांगई, महादेव मंदिर सोनेगांव, श्री शंकर मंदिर चंदोराखुर्द एवं शिव मंदिर सालबर्डी में यह लाइव प्रसारण होगा।

शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम मंदिर शाहपुर, शंकर मंदिर भौंरा एवं सारनी के मठारदेव मंदिर में यह लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है।भैंसदेही क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर केरपानी, बारहलिंग मंदिर बारहलिंग, रेणुका मंदिर धामनगांव, भैंसदेही नगर के देवी मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं देवी मंदिर बाजार चौक, अंबाबाई मंदिर आठनेर, दुर्गा माता मंदिर सातनेर, बजरंग मंदिर भीमपुर, गुरूसाहब मंदिर रतनपुर, घोघराघाट मंदिर, ताप्ती मां घोघरा एवं देवल घाट प्राचीन शिव मंदिर दामजीपुरा में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.