हारजीत का दाँव लगाकर जुआं खेलने, खिलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाही, 06 आरोपी पकड़ाये

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 29.09.2022 को आमला थाना पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई जिसमे (1) गजानंद पिता बाजी लाल चौकी कर उम्र 40 साल (2) धर्मेंद्र पिता महेश चौहान उम्र 31 साल (3) आकाश पिता दयालु अतुलकर उम्र 32 साल तीनों निवासी बस स्टैंड आमला (4) अनिल पिता नथ्या रैकवार उम्र 36 साल निवासी बीएसएनएल ऑफिस के पास आमला (5) सतीश पिता प्रेमलाल मदने उम्र 35 साल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास आमला (6) पीयूष पिता दिलीप भारके उम्र 23 साल निवासी बस स्टैंड आमला को ताश के 52 पत्ते पर रुपए पैसों का दांव लगाकरहार जीत का खेल खेलते हुए पकड़ा गया है उक्त आरोपी गणों के पास से एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं कुल नगदी ₹8350 जप्त किए गए हैं आरोपी गणों द्वारा जुआ खेलने हेतु लोचु उर्फ लियाकत अली के द्वारा जुआ खेलने हेतु बुलाए जाने एवं लोचू द्वारा जुआं फड़ में नाल काटने का का बताए जाने पर आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवम लोचु उर्फ लियाकत अली के विरुद्ध धारा 109 के तहत दण्डनीय पाया जाने से थाना आमला मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे प्र.आर.394 आलोक पटेल , आर. 455 रामकिशन नागोतिया, आर.437 रोहित, आर.395 नागेंद्र, 691 अरविंद, 457 सलमान, 586 नितेश की भूमिका रही ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.