प्रधानमंत्री आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार विजेताओं से संवाद करेंगे

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने कल 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था। कला, संस्कृति, वीरता, नवाचार, समाज सेवा और खेलों के क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को यह पुरस्कार दिये गये। प्रत्येक पुरस्कृत बच्चे को एक पदक, एक लाख रुपये नकद और राष्ट्रपति की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह पुरस्कार देश के लिए बच्चों के योगदान और उनके समर्पण के लिए दिये गये हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस छोटी उम्र में बच्चों के विलक्षण कार्य चकित करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये बच्चे बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्रभाई भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन्हें यह पुरस्कार मिले हैं, वे सामाजिक उत्थान का नया मार्ग प्रस्तुत करते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.