*planning : रेली निकालकर लोगों को स्तनपान हेतु जागरूक किया*

आमला ब्लाक के ,उप स्वास्थ्य केंद्र नहिया में स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें रैली निकालकर लोगों को स्तनपान हेतु जागरूक किया गया। आज ग्राम नाहिया में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राखी बारपेटे द्वारा गर्भवती माता ,धात्री माता एवं नव दंपति और किशोरी बालिकाओं को बुलाकर। स्तनपान के तीन मंत्र जिसमें जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराएं। 6 माह पूरा होने तक केवल मां का दूध पिलाएं एवं स्तनपान 2 साल तक जारी रखें। एवं स्तनपान के क्या लाभ होते हैं कैसे कराया जाता है और स्तनपान ना कराने से क्या नुकसान होता है सभी बातों पर चर्चा की गई? एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के आशाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.