*People were stunned to see the supporters of this councilor* : *इस पार्षद के समर्थकों को देखकर लोग रह गए दंग – वीडियो*

सोमवार को नगर परिषद कार्यालय घोड़ाडोंगरी के सामने बड़ी संख्या में नगरवासी एवं आसपास के अंचल के लोग मौजूद थे । नगर परिषद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का पार्षदों द्वारा निर्वाचन किया गया । इस दौरान लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद योगेंद्र कवडे रहे । इस अवसर पर उपस्थित लोग उस समय दंग रह गए जब बाजारढाना से बड़ी संख्या में योगेंद्र कवड़े के समर्थक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । यह समर्थक अपने हाथों में योगेंद्र कवडे फैंस क्लब के बैनर लिए हुए थे ।

समर्थकों ने वहां पहुंचकर योगेंद्र कवड़े जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए । घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पहली बार ऐसा देखने में आया की किसी पार्षद के समर्थन में इतनी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और उन्होंने अपने पार्षद के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और उसके बाद कांग्रेस पार्टी को विजई बनाने के लिए भी जोरदार नारे लगाए । योगेंद्र कवड़े बाजारढाना – ओझाढाना के वार्ड 13 के पार्षद पहली बार चुने गए हैं । 15 वर्षो से भाजपा वार्ड 13 में काबिज थी।

इस सीट पर एक बड़े अंतर से योगेंद्र ने विजय हासिल की । इनके परिवार का क्षेत्र में बड़ा ही सम्मान है योगेंद्र के दादा स्वर्गीय भोन्देसिंह जी कवड़े घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत के करीब 20 वर्षों तक सरपंच रहे हैं और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देश की आजादी के लिए दिया है । कवड़े परिवार हमेशा ही सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से एक्टिव रहा है और योगेंद्र कवड़े युवा नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.