पीपरी- बाल मेला का आयोजन

वसुंधरा स्कूल पीपरी में बच्चों’ द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया । बाल मेले का शुभारंभ प्राचार्य संतोष परिहार के द्वारा किया गया । बाल मेले में कक्षा एक से नवमी तक के बच्चों ने मनोरंजक दुकाने व भिन्न-भिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए । बच्चों ने समूह में काउंटर लगाए । इसमे नव्या गुप्ता व 7 वी क्लास के बच्चो द्वारा सैंडविच,व अन्य बचचो द्वारा पानी-पतासे स्टॉल, इडली कॉर्नर, , चाय स्टॉल, किराना स्टोर, स्वीट्स, कुरकुरे सेंटर, भेल, पकोड़ा सेंटर, चॉकलेट, बिस्किट कॉर्नर, खमन, कचोरी कार्नर, छोले आदि स्टॉल लगाए गए एवं खूब मनोरंजन के साथ मुनाफा भी कमाया। बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने मेले में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना अपना उद्बोधन दिया प्राचार्य ने कहा की बाल-मेला बच्चों के द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया एक ऐसा मंच है,जिससे बच्चों के जीवन में व्यावहारिक गुणों के साथ व्यावसायिक गुणों का भी विकास होता है । बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,बस आवश्यकता है, सीखने के उन्हें पर्याप्त अवसर मिलें। बच्चों में बिजनेस मैनेजमेंट विकसित करता है,बाल-मेला। किरण शर्मा कृतिका देवरिया मोहित पटेल व समस्त स्कूल स्टॉफ ने प्रतिभाशाली विधार्थियो क प्रशंसा की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.