जीवन शैली से संबधित रोग और उनका निदान” विषय पर महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन

आज दिनांक 26.09.2022 को शासकीय स्नातक महाविद्यालय नसरूल्लागंज में “जीवन शैली से संबधित रोग और उनका निदान” विषय पर महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जे.पी. जोशी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. फातिमा खान वरिष्ठ प्राध्यापक श्री डी.एस.पवार ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम किया गया। मुख्य अतिथि की स्वागत बेला के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय डॉ जे.पी. जोशी ने अपने उद्बोदन में कहा कि शरीर के लिये आवश्यक प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्ड एवं कैल्शियम की कमी से अनेक बीमारीया उत्पन्न होती है इन आवश्यक तत्वों के पूर्ति हेतु हम आपनी खादय श्रृंखला में किन किन तत्वो में सम्मिलत कर इनकी पूर्ति कर सकते है। यह जानकारी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को दी एवं उनके प्रश्ना का निवारण भी किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ विश्वनाथ कुबडे एवं आभार श्री भारत सिह रैकबाल ने किया। कार्यक्रम में IQAC प्राभारी डॉ. त्रिलोचन भटट, श्री देवसिंह मालवीय, श्री भारत सिंह हरियाले, डॉ. रेणु सेन, श्रीमति दीपमाला ब्रम्हे श्री अशोक पवार एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र / छात्राए उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.