सात दिवसीय विशेष शिविर में दूसरे और तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने चलाया गावों में स्वच्छता अभियान

गांव वालों को भी समझायी साफ सफाई की महत्ता

सरपंच एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

 

शासकीय कॉलेज शाहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बांकाखोदरी मे संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ ग्राम सरपंच वीरेंद्र सिंह उईके एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन महतो द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे सहित, पत्रकार नवील वर्मा, अनिल झाल्लारे, कमल किशोर, संतोष मेहरा, विनोद कुमार, मोनिका राठौर मुख्य रूप से शामिल हुए। रा.से.यों. छात्र इकाई अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया की स्वच्छता कार्यक्रम में रा.से.यों. के स्वयंसेवकों ने पूरे मनोयोग से काम किया,

जिसकी प्रशंसा ग्रामवासियों ने भी की तथा अपने आसपास के वातावरण को को सदैव स्वच्छ बनाए रखने का ग्रामवासियों ने संकल्प भी लिया। उन्होने बताया की परियोजना कार्य के माध्यम से हैंडपंपों के पास सोख्ता गड्डा का निर्माण किया जा रहा है,और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.शीतल चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि

आज पर्यावरण चेतना के प्रति उदासीनता ही विभिन्न संकटों को जन्म दे रहा है। चाहे वह वैश्विक तापन हो वर्षा की कमी या फिर भूस्खलन उन्होने कहा की पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। माध्यमिक शाला बांकाखोदरी के प्रधान पाठक राजेंद्र कहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर ने स्वयंसेवको की प्रतिभा को निखार कर सामने ला दिया है, इस शिविर के दौरान प्राप्त अनुभव आपके जीवन मे बहुत काम आएंगे।

छात्रा इकाई कार्यक्रम प्रभारी डॉ ज्योति वर्मा एवं डॉ सुभाष वर्मा के नेतृत्व में छात्रा इकाई ने आंगनवाड़ी में आए सभी बच्चों के हाथों को साबुन से धुलवाये व हाथ धोने का तरीका भी सिखाया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका चौहान, चंचल ठाकुर, रविंद्र जोठे, अभिषेक कहार के द्वारा किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.