महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कतिया समाज के द्वारा भंडारे का विशाल आयोजन किया जाएगा

आज संत भूरा भगत समिति छोटा महादेव भोपाली एवं कतिया समाज समिति जिला बैतूल की बैठक दिनांक 5 फरवरी 2023 को सामुदायिक भवन देशावाड़ी में आयोजित किया गया एवं समाज के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा सर्वसम्मति से सतपुड़ा की वादियों में विराजमान छोटा महादेव एवं संत भूरा भगत के देवा दी देव महादेव के परम भक्त के सानिध्य में 18 फरवरी 2023 को कतिया समाज के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भोपाली के मेला प्रांगण में आयोजित किया जाएगा सभी दानदाताओं ने यह भी अपील की गई कि इस बार देव कार्य के लिए सामाजिक बंधुओं को रात्रि विश्राम के लिए एक विशेष पंडाल का भी निर्माण किया जाए जिसमें सामाजिक देव कार्य के लिए पधारने वाले सभी भक्तों को रात्रि विश्राम सुगमता से प्राप्त हो सके इस पर संत भूरा भगत समिति के द्वारा विशेष पंडाल लगाने की सहमति दी गई lदान का महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथ से लौटकर वापस आता है जो हम देते हैं वही हम पाते हैं देना तो हमें प्रकृति रोज ही सिखाती है, सूर्य अपनी रोशनी, फूल अपनी खुशबु, पेड़ अपने फल, धरती अपना सीना छलनी करके भी दोनों हाथों से हम पर अपनी फसल लुटाती है, ना तो सूर्य की रोशनी कम हुई ,ना फूलों की खुशबू ना पौधों के फल कम हुए , दान एक हाथ से दे पर देने पर अनेकों हाथों से लौटकर हमारे ही पास वापस आता है ,जो दान हम करते हैं वाह निस्वार्थ भाव से श्रद्धा पूर्वक समाज की भलाई के लिए किया जाता हैl इस बार यह भी निवेदन किया गया कि प्रत्येक परिवार से प्रत्येक सदस्य सामूहिक रूप से इकट्ठा करके फिर दान करने की अपील की गई जिसका पुण्य फल परिवार के सभी सदस्यों को प्राप्त हो आज की बैठक में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ भिकारीलाल भूजवरे , किशोरीलाल आरसे, अज्जू भोरसे, कानूलाल सूर्यवंशी, राजू नागवंशी, मनोज नागवंशी,कमलेश राक्से, छबिराम आरसे, सुंदरलाल राकसे, राजेश आरसे, धर्मदास लांजीवार, संदीप आरसे, करण, सतीश संतलाल, रामदास भोरसे सुनील चक्रवान, लच्छू पन्नालाल, राजेंद्र संतोष अशोक राजकुमार बारसे सुभाष बारसे, राधेश्याम ठाकरे अमिताभ हनोते, दिनेश अनिल बलवान बारसे, धरमदास लांजीवार, सुनील, राजू, राजेश, संतोष संदीप विवेक दिनेश हनोते प्रहलाद कुमार बानसे, सुखलाल चक्रवान प्रेमलाल मुन्ना लाल खंडेलवाल शंकर बारसे कन्हैया बानसे, सतीश, विनोद, सनोज आरसे एवं ग्राम देशावाडी कतिया समाज के ग्रामवासी उपस्थित थे |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.