अब पुरुषों को भी मिलेगा न्याय,सम्मेलन 18 सितंबर को

पुरुष अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन का राज्य स्तरीय सम्मेलन 18 सितंबर को भोपाल में

भारत की पहली पुरुष हेल्पलाइन नम्बर 8882498498

सेव इंडिया फ़ैमिली संगठन पूरे भारत में पुरुष अधिकारों के लिए काम करता है। SIF संगठन के नाम से जाना जाने वाला यह संगठन भारत के सभी राज्यों में सक्रिय हैं। यह संगठन पीड़ित पुरुषों की क़ानूनी, मनोविज्ञानिक एवं भावनात्मक रूप से नि शुल्क सहायता करता है तथा उन्हें न्यायालयीन प्रकरणों के लिए नि शुल्क मार्गदर्शन प्रदान करता है। विगत दिनों गुजरात के वडोदरा में सेव इंडिया फ़ैमिली का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ है। मध्यप्रदेश में भी यह संगठन सक्रिय हैं, भोपाल, ग्वालियर, रीवा,छिंदवाड़ा एवं बैतूल में इस संगठन की शाखाए सक्रिय हैं।
बैतुल में प्रति सप्ताह दिन रविवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक बैठक में आ सकते हैं। यह बैठक बैतुल मुख्यालय के पास नेहरू पार्क में आयोजित होती है।
18 सितंबर को पुरुष अधिकारों के लिए काम करने वाले इस संगठन का राज्य स्तरीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित हो रहा है।

सेव इंडिया फ़ैमिली के तहत मध्यप्रदेश के संगठन भाई भोपाल के प्रमुख काउंसिलर डॉ संदीप गोहें (मो.न.-9424407874) ने आसपास के पुरुष साथियों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी पुरुष किसी भी प्रकार की क़ानूनी प्रताड़ना,झूठे मुक़दमों, दहेज सहित अन्य पारिवारिक विवाद एवं मनोवैज्ञानिक संकट से गुज़र रहे है तो वह हमारे संगठन से निशुल्क कर परामर्श एवं इस मुहिम से जुड़ सकता है । साथ ही समय समय पर ऑनलाइन मोड पर भी मीटिंग आयोजित होती है। जहाँ पर पीड़ित पुरुषों की समस्याओं को सुनकर उन्हें क़ानूनी मार्गदर्शन एवं उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का नि शुल्क प्रयास किया जाता है। डॉ संदीप गोहें ने सभी पुरुष साथियों से अपील की है कि भोपाल में भी प्रति रविवार को चिनार पार्क में संग डॉ संदीप गोहें ने सभी पुरुष साथियों से अपील की है कि भोपाल में भी प्रति रविवार को चिनार पार्क में संगठन की बैठक संगठन की जाती है । जहाँ पर अनुभवी सदस्य प्रताड़ित पुरुषों की समस्याओं को सुनकर उन्हें ज़रूरी मदद करते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.