लडकियों को स्‍टैम्‍प पेपर पर बेचे जाने की एक मीडिया रिपोर्ट पर राजस्‍थान सरकार को नोटिस

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्‍थान सरकार को नोटिस जारी किया

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्‍थान के कई जिलों में लडकियों को स्‍टैम्‍प पेपर पर बेचे जाने की एक मीडिया रिपोर्ट पर स्‍वत: संज्ञान लेते हुए राज्‍य सरकार को नोटिस जारी किया है। राजस्‍थान बाल अधिकार आयोग ने भी इस बारे में भीलवाडा के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राज्‍यवर्धन राठौर ने आज जयपुर में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के शासन में राजस्‍थान में कानून और व्‍यवस्‍था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्‍होंने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्‍यादा अपराध राजस्‍थान में होते हैं। एक महीने के भीतर राज्‍य से चार सौ लडकियां गायब हो चुकी है। उन्‍होंने आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.