achievement पुलिस अधीक्षक की नई उपलब्धि, जिले के रानीपुर थाना,तीन पुलिस कार्यालय को मिला iso सर्टिफिकेट

जिले में रानीपुर थाना एवं तीन पुलिस कार्यालयों को आईएसओ टीम ने निरीक्षण के बाद इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडडाईजेशन ( आईएसओ ) सर्टिफाइड किया है । थाना रानीपुर , जिला पुलिस कार्यालय , पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं रक्षित केंद्र कार्यालय का आईएसओ टीम ने निरीक्षण करने के बाद आईएसओ के लिए सर्टिफाइड किया था । रेंज की पुलिस महानिरीक्षक ( आईजी ) दीपिका सूरी ने रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे एवम संबधित कार्यालय के अधिकारियों को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किए । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौजूद थी ।पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से जिले के तीन पुलिस विभाग के कार्यालय जिसमे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कण्ट्रोल रूम, रक्षित केंद्र, व एक थाना रानीपुर iso प्रमाणित होने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी द्वारा जिले के तीन पुलिस कार्यालयों को iso सर्टिफिकेट प्रदान किया है l
पुलिस कार्यालय बैतूल को जिले के सभी थानों के काम – काज की निगरानी और समन्वय करने , सभी महत्वपूर्ण मामलों पर निर्देशन देने , महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कार्यो की योजना बनाने , अपराधों की रोकथाम व अन्वेषण कानून व्यवस्था बनाये रखने , वेलफेयर एक्टीविटि करने के लिये दिया गया । पुलिस नियंत्रण कक्ष बैतूल को सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी में नवीनतम उपकरणों के उपयोग के माध्यम से , आपात कालीन स्थिति के त्वरित मेनेजमेंट करने , सहायक कंट्रोल रूमों के साथ नियमित रूप से संर्पक करने , सूचना एकत्रित करने , संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क , सूचना प्रसारित करनें , त्वरित कार्यवाही के लिये , सीसीटीव्ही फुटेज को ट्रेक करने के लिये दिया गया । रक्षित केन्द्र कार्यालय को मेन पवार / नवआरक्षक प्रशिक्षण , हथियार भंडार और रखरखाव , वाहन रखरखाव , पुलिस कर्मियों के कर्तव्यों का प्रबंधन , पुलिस परिवारों के लिये आवासीय सुविधाएं प्रबंधन , पुलिस गेस्ट हाउस प्रबंधन , सामन्य कानून व्यवस्था सहायाता और वीआईपी सुरक्षा , पुलिस स्टेशनों का रसद भंडारण और सहायाता और बैरकों , अनंतिम सुविधाओं का मैन पवार रखरखाव के लिये प्रदाय किया गया । थाना रानीपुर- अपराधों के निराकरण , रजिस्टरों का सधारण , परिसर की साफ – सफाई , पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय के लिये दिया गया । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद , अति . पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी , रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल , पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी निरी . नन्हेवीर , थाना प्रभारी रानीपुर निरी , सरविन्द धुर्वे , एवं आईएसओ टीम उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.