Nager parishad पार्षदों ने नगर परिषद में ऑफलाइन निविदा कोटेशन से किए जा रहे कार्य और जेम पोर्टल से की गई खरीदी के मामले को परिषद की बैठक के एजेंडे में शामिल कर सार्वजनिक करने की रखी मांग

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

“””नगर परिषद में ऑफलाइन निविदा (कोटेशन)से किये जा रहे कार्य एवम जेम पोर्टल से की गई खरीदी को परिषद की प्रथम बैठक के एजेंडे में शामिल कर सार्वजनिक करने की गई मांग

(घोड़ाडोंगरी )घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के गठन के बाद परिषद की प्रथम बैठक 27 सितंबर को तय की गई है बैठक का एजेंडा वार्ड के पार्षदों के पास पहुँचने के बाद भाजपा पार्षदों ने नए एजेंडा को नगर परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है
ज्ञात हो नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के गठन के बाद परिषद द्वारा 3 कमरों का मरम्मत का काम किया जा रहा है भाजपा पार्षदों का आरोप है कि ये निर्माण कार्य के लिए न तो बैठक कर कोई निर्णय लिया गया है और साथ ही निर्माण कार्य मे लगने वाले मटेरियल की खरीदी बिना कोटेशन खरीदी की जा रही पार्षदो का आरोप है कि जिस तरीके से चोरी छिपे मरम्मत का काम किया जा रहा है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही न कही जनता के टेक्स के पेसो का दुरुपयोग कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने का काम किया जा रहा है
भाजपा पार्षद सुरेन्द्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज जी जनता के हित के लिए योजनाओं का पैसा भेज रहे है लेकिन दूसरी तरफ परिषद में लूटमार की नीयत से नियम के खिलाफ काम कर जनता के टैक्स के पेसो और सरकार के पैसों का बंदरबाट कर पलीता लगाने का काम किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और हम सब पार्षद जनता और सरकार के पैसों का ऐसा दुरपयोग जहां होंगा वहां पुर जोर विरोध कर घोर अन्याय जनता के साथ नही होने देंगे
भाजपा पार्षद सविता पठारिया ने कहा कि हमारी मांग है कि परिषद में जो भी कार्य हो वो पूरे नियम और पारदर्शिता से हो जिससे आगे हम अच्छे से विकास कार्य कर सकेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.