ठेका श्रमिकों के हक के लिए आगे आए नगर पालिका के पार्षद

आशीष उघड़े

कांग्रेस पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सारनी आनंद पिंटिस नागले ने बताया कि डब्ल्यूसीएल की खदानों में अंडरग्राउंड काम करने वाले मजदूरों को कम वेतन दिया जा रहा है। जिसके चलते मजदूरों को परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों द्वारा ठेकेदारों की एक सूची थाना सारनी में दी गई है। थाना प्रभारी ने शीघ्र मजदूरों की समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है ।

apprehension : यहाँ भी हो सकता है इंदौर जैसा हादसा

डब्लू सी एल पाथाखेड़ा कोयला खदानों में अंडरग्राउंड काम करने वाले ठेका श्रमिकों को कम मजदूरी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपने के दूसरे दिन सैकङो कि संख्या में युवा ठेका श्रमिकों ने आज कोल महा प्रबंधक कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किन्तु कोल प्रबंधन को भी ज्ञात हो की किस तरह गरीब युवा वर्ग को शोषित किया जा रहा है। जिस हेतु आज महाप्रबंधक को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। यदि समय सीमा में कोई हल नहीं निकलता है तो कार्यालय के सामने ही श्रमिक क्रमिक आंदोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Betul _ 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 15 वर्ष के कठोर कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया

डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के अधिकारों के लिए शनिवार को सारणी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने आवाज उठाई है। डब्ल्यूसीएल मुख्य प्रबंधक पाथाखेड़ा एरिया के नाम ग्यापन सौंपकर श्रम अधिनियम का पालन कराने का अनुरोध किया है। मांग पत्र में ठेका मजदूरों को , सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी ठेका श्रमिकों को भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी का लाभ देने सुनिश्चित कराने की भी मांग की ,

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.