मोक्ष धाम में चल रही मुक्तेश्वर शिव महापुराण कथा

महिलाओं की रस्सा खीच कुर्सी दौड़ डांस के साथ आयोजित हुई प्रतियोगिता ग्रामीणों ने मनाया आनंद उत्सव

आठनेर से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम सातनेर के मोक्ष धाम पर श्री मुक्तेश्वर महादेव प्रतिमा की स्थापना की गई 20 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक मुक्तेश्वर शिव पुराण कथा भी निरंतर चल रही है मुक्तेश्वर शिव महापुराण कथा वाचक श्री कृष्ण गोपाल गोस्वामी के मुखारविंद से कथा का अमृत पान श्रद्धालु जन कर रहे हैं
*स्वर्गीय कालूराम जी राठौर* की स्मृति में संजु ( संजय )राठौर ,अजय राठौर, व विजय राठौर, के सौजन्य से इस पावन कथा का आयोजन मोक्षधाम में कराया जा रहा है

 अब घर बैठे मिलेगी कोर्ट केस की प्रति : जस्टिस श्री आर्या
कथा स्थल पर विशाल देवी जागरण ,व खाटू श्याम भजन , जश भजन ,सहित अन्य धार्मिक, प्रस्तुतियां भी प्रतिदिन आयोजित की जा रही हैं बसंत पंचमी के महा उत्सव पर कथा समापन वह महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा राठौर परिवार ने इस आयोजन को मोक्ष धाम स्थली पर रखकर समस्त नगर के पितरों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जाने ; शुभ काम में क्यों बनाई गई नारियल फोड़ने की परंपरा
जिले वासियों में इस मोक्षधाम पर चल रही अद्वितीय श्री मुक्तेश्वर शिव महापुराण कथा को लेकर विशेष रूचि देखने को मिल रही है जहां कथा श्रवण करने जिले भर से श्रद्धालु श्रोता गण हजारों की संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं ।

राठौर समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.