माँ मंशा देवी की मुस्कुराहट बनी आकर्षण का केंद्र

 

घोड़ाडोंगरी – पिछले वर्ष पिपरिया के ग्राम बरेठा में छिंदवाड़ा के कालकारो द्वारा बनाई गई मूर्ति पूरे मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चर्चा का केंद्र रही। इस वर्ष उसी कलाकार द्वारा बनाई गई देवी जी की प्रतिमा घोड़ाडोंगरी के एकता चौक में विराजमान हुई हैं। एकता चौक में विराजमान माता मनसा देवी के नाम से प्रख्यात है छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिंगौड़ी से लाई गई देवी जी की प्रतिमा की मुस्कान पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लोग दूर-दूर से माता की प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे हैं

तीन टाइम होती है आरती

अन्यत्र सभी जगह देखा गया है कि पंडालों में विराजमान माता की सुबह एवं शाम को आरती होती है किंतु एकता चौक में भोर 5:00 बजे, सुबह 9:00 बजे एवं रात्रि के 8:30 बजे तीन टाइम माता की आरती होती है। तीनों समय भक्तों का एक बड़ा सैलाब उमड़ कर आरती में खड़ा हो रहा है दूर-दूर क्षेत्र तक मंडल एवं देवी की प्रतिमा की चर्चा हो रही है।

मनोकामना पूर्ति के लिए लोग लगाते है अर्जी

यहाँ पर एक बॉक्स रखा गया है जिसमें लोग एक पर्ची पर अपनी मनोकामना लिख कर डालते है माता के विसर्जन के साथ ही वह पर्चियां भी विसर्जित की जाती है कई लोगों का मानना है कि यहां पर जो अर्जी लगाई जाती है वह जरूर पूरी होती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.