रानीपुर थाने में सौंपा ज्ञापन चोरी सहित अन्य घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

प्रकाश सराठे

चोरी पर अंकुश लगाने एवं गांव में शांति भंग करने वालों के खिलाफ नामजद आवेदन देकर कार्रवाई की मांग । घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कतीयाकोयलारी एवं जुवाडी के जनपद सदस्य सीमा संदीप तुमराम व उपसरपंच राजेश यादव के नेतृत्व में आज थाना रानीपुर में 1 दर्जन से अधिक किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम में चोरी एवं शांति भंग करने वालों के नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम के सीमा संदीप तुमराम जनपद सदस्य एवं उपसरपंच राजेश यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम के इन लोगो के खिलाफ ग्राम में शांति भंग कर चोरी सहित अन्य मामलों में शिकायत दर्ज करा कर उपसरपंच राजेश यादव ने बताया कि ग्राम जुवाडी कतीयाकोयलारी इन लोगों के द्वारा अनाज की चोरी एवं मोटर चोरी सही समस्त प्रकार की जो दुर्घटनाएं हो रही है उससे इन लोगों का उस में लिप्त होना पाया गया है वही शादी समारोह में यह लोग शराब सहित अन्य प्रकार का नशा करके झगड़ा करते हैं और बोलने पर जान से मारने की धमकी एवं अभद्र प्रकार की गालियों का प्रयोग कर करते हैं जिसकी आज हम रानीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा रहे हैं थाना प्रभारी से उन्होंने निवेदन कर शीघ्र से शीघ्र इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है एवं नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।इनका कहना पूर्व की जानकारी मुझे नही है जिन लोगो के खिलाप जनप्ररती लोगो ने ज्ञापन दीया उन लोगो प्रति कठोर कारवाही की जाएगई टी आई अपाला सिंह थाना प्रभारी रानीपुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.