राधा कृष्ण संग महारास का आयोजन किया गया गाडरवारा से आए कलाकारों ने मचाई धूम
अग्रसेन जयंती के अवसर पर राधा कृष्ण संग महारास का आयोजन किया गया गाडरवारा से आए कलाकारों द्वारा तथा सागर एंड कंपनी के द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति करी गई राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई और भजनों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया इसी में शिव पार्वती की झांकी भी सजाई गई एवं रास रचाया गया इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण हनुमान जी का रोल रहा हनुमान जी ने राम जी के भजनों पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी कार्यक्रम का शुभारंभ तरुण अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष उषा अग्रवाल एवं कीर्ति अग्रवाल द्वारा किया गया अग्रवाल समाज के सभी मेंबरों ने इस रास में बहुत लुफ्त उठाया तरुण अग्रवाल मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि समाज की महिलाओं ने तथा बच्चों ने इस कार्यक्रम में बहुत आनंद उठाया और भगवान की झांकी के साथ में महारास किया तथा सेल्फी खिंचवाई इसी कार्यक्रम में भगवान का झूला उत्सव का कार्यक्रम भी किया गया तथा छप्पन भोग भी लगाया गया