मधयप्रदेश किसान सभा की बैठक संपन्न

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839

गाडरवारा। जिला नरसिंहपुर

मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में हुई बैठक
मधयप्रदेश किसान सभा तहसील समिति गाडरवारा की बैठक देवेंद्र वर्मा के फार्म हाउस सालिचौका में संपन्न हुई। बैठक मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड अखिलेश यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड रामनारायण कुरारिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के केरल में संपन्न हुए राष्ट्रिय सम्मेलन की रिपोर्ट रखी गई इसके उपरांत केरल में ही मध्यप्रदेश राज्य समिति के उपल्ब्ध साथियों की बैठक में लिए गए निर्णयों को रखा गया जिसमें 1जनवरी से 31जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया। इस बीच ग्राम पचामा में जनसमस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर 1जनवरी को बैठक, 5जनवरी को सहाव्न एवं 10जनवरी को आदिवासी बहुल जंगल पट्टी जो दूधी नदी के बांध से प्रभावित किसानो एवं भूमि से जुड़े मुद्दों पर आदिवासियो के बीच बैठक कर उन्हे न्याय दिलाने किसान सभा योजना बनाएगी।
बैठक में ग्रामवार सदस्यता हेतु दिन और तारीख तय की गई, अनाज फंड अभियान, संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 26जनवरी तिरंगा यात्रा की तैयारी एवं 29जनवरी को भोपाल में मजदुर एवं किसानों के संयुक्त सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया है।
जिले में शासन प्रशासन जनसमस्याओं के निराकरण हेतु गम्भीर नहीं दिख रहा है इसलिए जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में करनसिंह अहिरवार, देवेंद्र वर्मा, रामसिंग वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मेहरबान पटेल, गंगाराम बघेले,गरीबदास चौधरी,लीलाधर वर्मा, विश्राम वर्मा, कालूराम वर्मा,तुलसीराम श्रीवास, नन्हेलाल वर्मा, रामकृष्ण वर्मा,भेरोप्रसाद विश्वकर्मा, कमलेश वर्मा, दारासिह मेहरा, भूरेलाल मेहरा, भोजराज पटेल, मूलचंद अहिरवार उपस्थिति रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.