Live Broadcast : *cm के कार्यक्रम का कॉलेज में हुआ लाइव प्रसारण”
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान *हर घर तिरंगा अभियान**की बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों जनता जनप्रतिनिधियों को संबोधित जिसमें अपील की कि प्रदेश के कोने-कोने एवं हर घर घर तिरंगा अभियान की दस्तक पहुंचाने की कार्य योजना पर चर्चा की ,कार्यक्रम का शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय छात्र छात्राओं को लाइव टेलीकास्ट दिखाने का निर्देश प्राप्त हुआ था इसी संदर्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन एनएसएस अधिकारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा कक्ष क्रमांक एक में कंप्यूटर के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों के लिए सीएम साहब के कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई कार्यक्रम को गरिमा दीपक आयुष प्रथम अभिषेक धुर्वे मोहित यतीराम रोहित योगेश कविता अमन सागर यशोदा उर्मिला सृष्टि जायसवाल अमृता मालती नवीन अजय विजय सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं महाविद्यालय स्टाफ से डॉ साहेबराव झरबड़े, डॉ यास्मीन जिया,प्रो राकेश सिसोदिया , प्रो कौशल किशोर कुशवाहा, डॉ अजय चौबे ,डॉ अनामिका वर्मा डॉ दामोदर झारे ,पियूष राठौर रामभगत यादव सहित समस्त लोगो द्वारा देखा गया l