भूमाफिया ओर जनता : ठंड में अलाव तापते लोगों के मन की बात

घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में सक्रिय भू माफिया रात दिन करोड़ों के सौदा कर रहा है । जो लोग इन सब कार्यों में सनलिप्त है उनके बारे में जनता जानती है कि कुछ वर्षों पहले ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति क्या थी। एकाएक कुछ ही वर्षों में आए परिवर्तन से अब यह लोग करोड़ों के जमीन के सौदे कर रहे हैं। घोड़ाडोंगरी ही नहीं आसपास के अंचल के अलावा इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी जमीन खरीदी बिक्री के मामले में घोड़ाडोंगरी के भू माफिया सक्रिय हैं। अभी तक तो ये लोग इनके बारे में हो रही बातों से ही चर्चा में छाए रहते थे। वही अधिकांश लोग इन भू माफिया के कारनामों पर इसलिए भी भरोसा नहीं करते थे की बातें हैं बातों का क्या। इतना पैसा कहां से आएगा लोग जबरन ही उड़ा रहे होंगे ऐसी सोच रखने वालों के भी अब होश उड़ गए हैं। जब पता चल रहा है कि लाखों का गोलमाल हो रहा है और लाखों का फर्जीवाड़ा भी हो रहा है । जिससे यह सब तो साबित हो गया है कि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के भू माफिया को लेकर जो बातें कही जाती है वह लगभग पूरी तरह सच है और सामने आ रहे मामलों के कारण जनता को भी इनकी कार्यशैली पर अब पूरा विश्वास होता जा रहा है । वहीं लोगों को यही समझ में नहीं आ रहा है कि इतने बड़े-बड़े सौदा करने वाले लोगों के पास इतना पैसा आया कहां से ?
और सरकार के विभिन्न विभाग जो इतना धन रखने वाले लोगों पर निगाह रखते हैं और कार्यवाही करते हैं ऐसे लोग ऐसे जिम्मेदार लोग मोन कैसे हैं ।
आम जनता को तो बैंक में 10 – 20 हजार जमा करने के लिए भी अपने बैंक खाते को माइनर से हटवाना पड़ता है । 50 हजार की रकम निकालने के लिए भी पैन कार्ड और मालूम नहीं कौन कौन से कागज लगाना पड़ता है। वही लाखों-करोड़ों के जमीनों के सौदे और उन पर नजर रखने वाले सरकार के बड़े-बड़े टैक्स विभाग भी ध्यान नहीं दे रहे। यह सब जनता की समझ के परे है। ठंड में अलाव तापते लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है । अलाव से ज्यादा गर्मी इन दिनों भू माफिया के कारनामों से क्षेत्र में हो गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.