Kisan भारतीय किसान संघ ने 17 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार घोडाडोंगरी को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि भारतीय किसान संघ तहसील घोडाडोंगरी के किसानों को निम्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते हुऐ निवेदन करते है किसानो के हित में निम्न विषयों पर कार्यवाही कर निराकरण किया जावे । 1 तहसील क्षेत्र में अति वृष्टि बीमा एवं राहत राशि सरकार द्वारा दो लाख से वर्ष 2022 खरीब फसल सोयाबीन मक्का एवं अन्य फसले का सर्वे कराकर शीघ्र दिलवाई जावे । रूकी कर्ज माफी सभी किसानो की की जाये । किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दुग्ध गोबर गोमुत्र खरीदने की सरकार व्यवस्था बनाये । समर्थन मूल्य पर मुक्का खरीदी के लिए किसानो का पंजीयन किया जाये । तहसील क्षेत्र में जंगली जानवरो ( सुअर ) द्वारा किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे कराकर राहत राशि एवं मुआवजा दिलवाया जावे । 6. तहसील क्षेत्र के वर्षों पुराने बांधो का गहरी करण मरम्मत एवं नहरे को पक्की की जावे । जिला सहाकरी बैंक घोडाडोंगरी को अन्य जगह शिफट किया 7 . जावे । ( असुविधाओं के कारण ) 8. तहसील क्षेत्र में प्रस्तावित खमालपुर बांध परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जावे । 9. तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत जुवाडी को केन्द्र बिन्दू मानकर उपमंडी का निर्माण किया जावे । 10. इटारसी पांढरना रेल्वे गुडर्स निर्माण से से प्रभावित हो रहे किसान परिवार से एक सदस्य को नौकरी एवं वर्तमान बाजर किमत से 04 गुना मुआवजा राशि किसानो को दी जावे । घोडाडोंगरी तहसील के प्रभावित ग्राम चिखली एवं झाण्डकुण्ड । 11. घोडाडोंगरी तहसील क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री अवास हितग्राही स्वीकृत है परन्तू रेत ठेका होने से रेत नाले एवं नदी से अवास हेतू लेने पर खनिज विभाग एवं पुलिस फारेस्ट कार्यवाही करते है । प्रधानमंत्री आवास हेतू रेत पंचायत एवं जनपद के माध्यम से अनुमति देकर उपलब्ध कराया जावे । 12. घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र मे धार्मिक स्थल छोटा महोदव भोपाली को पर्यटन घोषित किया जावे । 13 तहसील क्षेत्र मे खराब ट्रान्सफार्मों को बदलकर नये लगवाया जावे । 14. विधुत विभाग रानीपुर फिडर बड़ा होने के कारण लाईन मेनो की संख्या बडाई जावे एवं सेडुलर के अनुसार प्रदाय की जाये व आईल केबल एवं अन्य समाग्री का किसानों का किसी प्रकार का पैसा ना लिया में सब स्टेशन का निर्माण किया जाये । रदान एवं अन्य ग्रामों की घण्टे लाईट की डिपी ( ट्रान्सफार्मर ) खराब है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.