खरीफ़ ऋण के किसान होंगें डिफाल्टर – लगेगा दंड ब्याज

 

सोसायटी घोडाडोंगरी के खरीफ़ फसल ऋण के 1660 किसानों में से 880 किसानों द्वारा ही अभी तक वसुली जमा की गई है, शेष 780 किसानों पर 2.15 करोड़ ऋण बकाया है। यदि इनके द्वारा निर्धारित देय तिथि 28 मार्च 2023 तक ऋण नही चुकाया जाता है तो सभी किसान डिफाल्टर हो जाएंगे।
इन्हें ऋण वितरण दिनांक से 28 मार्च तक7% एवं 29 मार्च से दण्ड ब्याज लगेगा।
समिति प्रबंधक एस एस पवार ने किसानो से अपील की है कि 28 मार्च तक ऋण चुकाकर 0% ब्याज का लाभ उठावे।
और 1 अप्रेल नया ऋण एवं अग्रिम खाद प्राप्त करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.