kavadiya : आज घोड़ाडोंगरी पहुँचेंगे बाबा धाम के कावड़ियें
सावन और भादो मास में शिवजी के पूजन का विशेष महत्व होता है और माना जाता है कि यदि कावड़ यात्रा कर शिवजी को जल अर्पण किया जाए तो भोले नाथ की कृपया विशेष रूप भक्त को मिलती है
घोड़ाडोंगरी में भी बोल बम समिति जो पिछले कई वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष बिहार के सुल्तानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा जी का जल लेकर कावड़ यात्रा कर लगभग 110 किलोमीटर की पदयात्रा कर बैजनाथ धाम में शिवजी की शिवलिंग में जल अर्पण करते है बैजनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग स्वयं भोले नाथ ने उनके सबसे बड़े भक्त रावण को दी थी और लंका जाते समय रावण लघुशंका के लिए यहां रुक गया था उसके बाद है शिवलिंग यही स्थापित हो गई गुस्से में रावण ने शिवलिंग को अपने अंगूठे से दबा दिया था शिवलिंग को हटाने की कोशिश की गई लेकिन शिवलिंग वहां से टस से मस नही हुई तब से यहां लाखो भक्त बाबा का पूजन करने आते है यहां शक्ति पीठ में है
घोड़ाडोंगरी के बोल बम समिति के 32 कावड़िया भी बोल बम समिति के सयोंजक विकास अग्रवाल के नेतृत्व में 18 अगस्त को रवाना हुआ था जत्थे में घोड़ाडोंगरी ,बगडोना,नागपुर,मुलताई,सेमरी,अनकावाड़ी,के कावड़िया शामिल थे आज कावड़िया का जत्था दोपहर तक घोड़ाडोंगरी वापस हो रहा है जहां उनका स्वागत घोड़ाडोंगरी के शुभचिंतको द्वारा किया जाएगा