*Katia society took care of orphan children :कतिया समाज ने अनाथ बच्चों की सुध ली*

*कतिया समाज ने अनाथ बच्चों की सुध ली एवं उनको सहयोग कियाकतिया समाज संगठन बैतूल ने श्रावण के पावन के पावन अवसर पर ,शिवरात्रि के दिन एक परोपकारी कार्य के लिए समाज के अनाथ बच्चों की तलाश हेतु, सभी से निवेदन किया गया था इस तारतम में छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लॉक से एक सामाजिक बंधु द्वारा यह बताया गया कि बैतूल में दो अनाथ बच्चियां अपने रिश्तेदारों के यहां रह करके शिक्षा अध्ययनरत है ,उसी तारतम में समाज के वरिष्ठ श्री दिनेश कुमार कौशल जी ,श्री बीएल नागवंशी, जी ,श्री पंचम नागवंशी जी, श्री कमलेश राख से जी, एवं भीम लांजी बार, श्री छविराम आरस आदि ने अनाथ बच्चियों के घर जाकर के उनका हालचाल जाना

उनकी परवरिश की जानकारी एवं आगे की शिक्षा हेतु गुप्त दान ₹6300 नगद कुमारी वर्षा नागवंशी एवं उनकी छोटी बहन को रक्षाबंधन के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए, कामयाबी बड़ी नहीं होती, उसे पाने वाले बड़े होते हैं ,अमीर बड़े नहीं होते, औरों के मदद करने वाले बड़े होते हैं ,दान देने से पैसा जरूर कम होता है ,किंतु लक्ष्मी जी कभी कम नहीं होती, लक्ष्मी जी निरंतर बढ़ती रहती है ,हम अनाथ बच्चों की मदद कैसे करें हम सबसे पहले अपने दिल से अमीर बनना होगा ,अगर हम पढ़े लिखे हैं तो जाहिर सी बात है की हमने देश के संसाधन के उपयोग कर ही पढ़ाई लिखाई की है, ऐसे में अगर हम अनाथ बच्चों की जरूरतमंद मानव के काम ना आ पाय तो हमारा मानव जीवन व्यर्थ है ,

असल में मानव जीवन का सही उद्देश ही है ,जरूरतमंदों की मदद करना हमने पाया है कि अगर हम दूसरों की मदद करते हैं, तो हमें काफी खुशी मिलती है, हमारे जीवन के तनाव क्रोध मन की शांति सुकून प्राप्त होता है हम अनाथ बच्चों की कैसे मदद कर सकते हैं जैसे जन्मदिवस की उपलक्ष पर वैवाहिक वर्षगांठ पर किसी श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर अनाथ बच्चों की तन मन धन से उनकी सेवा की जा सकती है हम कतिया समाज संगठन की समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी से यह अपील करते हैं कि

हमारे आजू-बाजू में कोई ऐसे अनाथ बच्चे मिलते हैं उनकी हम मदद करें उनके पैरों तक खड़े होने तक उनकी मदत हमें करते रहना चाहिए और शासन की मुख्यमंत्री ,मंत्री, सांसद, विधायक केsuvekhachaअनुदान से राशि स्वीकृत कराने में एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें स्वीक्षा अनुसार राशि देकर के वस्त्र देकर के अन्न दान करके ऐसे अनाथ बच्चों को आगे बढ़ाने में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.