janadarshan नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की भाजपा पार्षद ने की “”जनदर्शन “”की शुरुवात

“””पार्षद नेहा दीपक उइके ने वार्ड में जाकर जनता के बीच लगाई चौपाल “””
हफ्ते में बुधवार,और शुक्रवार वार्ड में जनदर्शन कार्यक्रम रखेंगी
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के गठन के बाद नगर परिषद के पार्षद जनता से किये हुए वादों एवम विकास के कार्यो के लिए सक्रिय भूमिका में आ गए है
ऐसे ही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 की भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने शुक्रवार को अपने वार्ड में जनदर्शन कार्यक्रम शुरुआत की
वार्ड की पार्षद नेहा उइके ने शुक्रवार शाम 7 बजे अपने वार्ड में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में सभी वार्ड वासियों को आमंत्रित किया जहां पार्षद द्वारा उनके साथ चौपाल लगाई जहाँ वार्ड के निवासी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए अपने बीच अपने जनप्रतिनिधि को पाकर वार्ड वासियों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में माताएं बहने भी इकट्ठा हुई और वार्ड पार्षद महिला होने के कारण महिलाओ ने खुलकर अपनी समस्या को पार्षद के समक्ष रखा जहां पार्षद नेहा उइके ने बड़ी गम्भीरता से नागरिकों की समस्याओं को सुना एवं यथासंभव निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को मोबाइल में चर्चा कर इन्हें हल कराने के दिशा निर्देश दिए
जनदर्शन में वार्ड में प्रधानमंत्री आवास,गरीबी रेखा के कार्ड,नाली ,नलजल एवम बिजली के सम्बंधित समस्याएं आई जहाँ यथासंभव पार्षद द्वारा त्वरित अधिकारीयो से चर्चा की गई एवम अन्य समस्यों को लेकर हमेशा नगर परिषद में साथ चलकर उन्हें हल कराने का आश्वासन पार्षद द्वारा दिया गया
पार्षद नेहा दीपक उइके द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम की पहल करने के बाद वार्ड वासियों में खुशी का माहौल है
इस सम्बंध में वार्ड के निवासी मनीष तुमडांम से चर्चा की गई तो उन्होनें बताया की में और मेरा परिवार मजदूरी करके घर की रोजी रोटी चलाता है और जिसके कारण हमें समय नही मिल पाता लेकिन आज हमारे वार्ड की पार्षद खुद हमारे घर आकर हमारे परिवार की समस्या सुनी और हमे आश्वासन दिया कि जल्दि समस्याओं को हल करेंगी
नेहा उइके द्वारा की गई “”जनदर्शन “”वाकई मे अनूठी पहल की शुरुआत है आने वाले दिनों में निश्चित ही जनदर्शन का सुखद परिणाम आम जनता को मिलने की पूरी उमीद है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.