*Inspired for Amrit Mahotsav by taking out vehicle rally by youth :युवाओं द्वारा वाहन रैली निकाल कर अमृत महोत्सव के लिए प्रेरित किया*

**भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 13 से 15 अगस्त तक ” हर घर तिरंगा ” अभियान चला रही है अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में भाजयुमो द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जा राह है शुक्रवार को सैनिकों के नाम से जाना जाने वाला ग्राम अंधारिया के युवाओं द्वारा वाहन रैली भारत माता के जयकारों के साथ ग्राम के हर एक मोहल्ले से होते हुए ग्राम ससाबड की गलियों से होते हुए बस स्टेंड ससाबड से ग्राम अंधारिया पहुंच कर रैली का समापन किया गया और ग्राम के नागरिकों को अपने घरों पर पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई। जिसमे अधिक संख्या में ग्राम के युवा साथियों ने राष्ट्र हित के लिए योगदान दिया।*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.