स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में पार्षद ने बांटे पुरस्कार ,पुरस्कार पाकर खुश हुए मां और बच्चे

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बाजारढाना ,ओझाढाना आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद योगेंद्र कवड़े , निशा धुर्वे राकेश नानकर,सुरेंद्र सिंह चौहान सहित दिलीप यादव एवं वार्ड वासी शामिल हुए ।स्पर्धा में शामिल बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों और उनकी माता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्ड के पार्षद योगेंद्र कवड़े, निशा धुर्वे, राकेश नानकर ,सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे और उनकी मां भी बड़े खुश हुए ।वही अपने संबोधन में योगेंद्र कवड़े ने कहा कि स्वस्थ शिशु स्पर्धा के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हो रही है साथ ही यह भी पता चलता है की अपने बच्चे के देखभाल को लेकर माता कितनी जागरूक है ।इस स्पर्धा के माध्यम से यह भी पता चलेगा कि कहीं कोई बच्चा कुपोषित तो नहीं है ।शासन स्तर पर ऐसे बच्चों के उपचार के लिए प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम को पार्षद निशा धुर्वे, राकेश नानकर ,सुरेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया और सभी ने माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों को बुखार वगैरह आ जाता है तो उन्हें सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाना चाहिए । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बसंती इवने, अर्चना ,रेखा झरबड़े आशा कार्यकर्ता रेखा नागले मातृ सहयोगिनी अध्यक्ष रीना आहके सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.