नवरात्रि में अशुभ घड़ी में नही करना चाहिए घट स्थापना, जानिये शुभ मुहूर्त

नवरात्र के पावन पर्व पर घटस्थापना में की जाती है कई घरों में केवल घटस्थापना कर पूजन किया जाता है जहाँ मूर्ति स्थापना की जाती है वहां भी कलश की स्थापना की जाती है इस पवित्र कलश को स्थापित करने के बाद देवी की उपासना का फल हमें मिलता है इस नवरात्रि ने कलश स्थापना सोमवार 26 सितंबर को की जाएगी इस साल नवरात्रि पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं जिसमें देवी की स्थापना के पहले घट स्थापना की जाती है नवरात्रि के इस पावन पर्व पर सुबह 6:28 से लेकर 8:01 तक देवी का पवित्र कलश स्थापित करना शुभ रहेगा इसके बाद दूसरा मुहूर्त सुबह 11:54 से दोपहर 12:42 तक अभिजीत मुहूर्त है ज्योतिषियों के अनुसार राहु काल में कलश स्थापना नहीं करना चाहिए हिंदू पंचांग के अनुसार सुबह 9:12 से लेकर सुबह 10:42 तक राहुकाल रहेगा ।अतः इस समय कलश की स्थापना नहीं करना बेहतर रहेगा
पूजन की सामग्री
कलश स्थापना के लिए मिट्टी का एक बर्तन कलश, सूखा नारियल, माता की श्रृंगार सामग्री चुनरी ,कलावा ,7 तरह के अनाज, गंगाजल आम के पत्ते, फूल, लाल रंग का कपड़ा ,मिठाई, सिंदूर और दूर्वा इन चीजों की जरूरत रहती है
स्थापना का तरीका
कलश में जल भरकर रखें और कलश पर कलावा लपेटे कलश के मुख पर आम के पत्ते लगाएं और नारियल को लाल चुनरी में लपेट कर कलश पर रख दें इसके बाद धूप दीप जलाकर मां दुर्गा का आह्वान करें और अपनी श्रद्धा के अनुसार मां की पूजा उपासना करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.