एलएफएस पाथाखेड़ा में राज वर्मा/महेश वर्मा ने दसवीं एवं साक्षी पंड्या ने बारहवीं में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया

n LFS Pathkheda, Raj Verma/Mahesh Verma secured the first position in the school in class X and Sakshi Pandya in class XII.

 

सारनी। संस्था प्राचार्य सिस्टर बिंसी एवं संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एम एस कुरैशी से प्राप्त जानकारी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2022 -23 में राज वर्मा/महेश वर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान एवं बैतूल जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में स्कूल में प्रिंस श्रीवास्तव प्रिंस /राजेश श्रीवास्तव ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं साहिन

खान पिता नसीर खान ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022 -23 में साक्षी पंड्या/दुर्गेश पंड्या ने92. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । छात्रा ने कामर्स ग्रुप के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मैथ्स ग्रुप में मोहम्मद साद हक अंसारी/मोहम्मद सज्जाद अंसारी ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बायोलॉजी ग्रुप में निगार अंसारी/मोहम्मद मुनताज अंसारी ने 90.
6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दसवीं/बारहवीं कक्षा में
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मेधावी छात्रों को
स्कूल प्रबंधन, संस्था प्रमुख सिस्टर विंसी, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक बधाई।

ये फल उगाकर बेचते नही लोगो में बाँट देते है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.