शादी में आ रही है रुकावटें तो नवरात्रि में करें यह उपाय

*🪷नवरात्र विशेष उपाय :_*

*शादी में रुकावटें आ रही हैं* या फिर विवाह तय होने के बाद बार-बार टूट जाता है, तो आपको देवी दुर्गा के आगे शाम के समय चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार आप देवी दुर्गा को पीतल या फिर सोने का छल्ला भी अर्पित कर सकते हैं। कात्यायनी के मंत्र
*’ॐ कात्यायनी दैव्ये नमः’* का 108 बार जाप भी नियमित रूप से करें। जो छल्‍ला आपने देवी जी को अर्पित किया है, उसे आप खुद ही अपने हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर सकते हैं। मां कात्यायनी न सिर्फ़ विवाह में आ रहीं उनकी अड़चनों को दूर करती हैं बल्कि उन्हें माता के आशीर्वाद से उत्तम वर प्राप्त होता है। 

-नवरात्रि में हर शाम देवी दुर्गा के किसी भी स्वरूप के आगे घी का दीपक जलाएं और देवी को पीली चुनरी अर्पित करें. इसके बाद एक लाल कपड़े में हल्दी की एक गांठ को बांध कर मां के चरणों में रख दें और अपनी समस्या उनके समक्ष कह दें. ऐसा पूरे नौ दिन करना होगा. वहीं, देवी कात्यायनी की पूजा तब तक करें जब तक आपकी मनोकामना पूर्ण नहीं हो जाती.

अगर आपकी शादी तय हो कर बार-बार टूट रही या रुकावट आती है तोआपको देवी दुर्गा के आगे शाम के समय चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. साथ ही नवरात्रि में देवी दुर्गा को पीतल या सोने की अंगूठी अर्पित करें और देवी कात्यायनी के मंत्र ॐ कात्यायनी दैव्ये नमः का 108 बार जाप कर उसे अंगूठी को अपनी हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर लें.
वैवाहिक दिक्कतों को दूर करने के लिए नवरात्रि के दौरान नियमित रूप से आम की लकड़ी से हवन करें और हवन सामग्री में पीली सरसों के दाने मिला दें. अब इस हवन करते समय 108 बार ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे का जाप करते हुए आहुति दें. आप चाहें तो नवरात्रि के बाद भी ये उपाय करते रह सकते हैं जब तक आपकी समस्या दूर नहीं होती.

-विवाह की उम्र बीत रहीं लेकिन रिश्ता नहीं आ रहा तो आप नवरात्रि में देवी मां को पीले रंग के फूल अर्पित करते हुए देवी के समक्ष ह्रीं का उच्चारण करें. पूजा के समय स्वयं भी पीले रंग का वस्त्र धारण करें.

:यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.