वन्य जीवों के पगमार्क की पहचान करना,एन्युअल रिंग के माध्यम से वृक्षों की आयु की गणना करने की जानकारी स्कूली बच्चों ने सीखी

रानीपुर। उत्तर वन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में रानीपुर वन परीक्षेत्र के रानीपुर एवं जुवाड़ी वन क्षेत्रों में निवासरत स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और वन्य प्राणी संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर वन मंडल की वन परिक्षेत्र रानीपुर के भोपाली में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी सारणी रानीपुर अमित कुमार साहू और मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड एसडीओ घहवाड़े की मार्गदर्शन में आयोजित हुए

इस अनुभूति कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुवाड़ी और शासकीय हाई स्कूल रानीपुर के 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मप्र ईको टूरिज्म बोर्ड द्वारा निर्धारित रूपरेखा अनुसार सम्पन्न किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी रानीपुर सारणी रेंजर अमित कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई कि स्कूली बच्चों को नेचर ट्रेल पर भ्रमण करवाया गया। वन भ्रमण के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों और उनके महत्व एवं वन औषधियों उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही छात्रों को वन्य जीव संरक्षण के बारे में रोचक जानकारी दी गई। जिसमें वन्य जीवों के पगमार्क की पहचान करना,एन्युअल रिंग के माध्यम से वृक्षों की आयु की गणना करने की जानकारी भी दी गई। बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का मौजूद अधिकारियों ने विस्तार से समझते हुए जवाब दिए। नेचर ट्रेल के बाद विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया। चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी बच्चों ने भाग लिया जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद वनकर्मियों और विद्यार्थियों ने पर्यावरण एवं वन संरक्षण की शपथ ली गई। कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक रानीपुर श्री धनराज सोनारे परिक्षेत्र सहायक भोपाली श्री शिवकुमार उइके एवं परिक्षेत्र रानीपुर का मैदानी अमला कैलाश बारस्कर , पंकज सातनकर , कनैह्यलाल डोंगरे, हंसा राम चौधरी , सुधाकर बेले रामनारायण अखंड़े , अनिल देहरिया, राधेश्याम मालवीय, मनीलाल भारती , रितेश इवने , सुनंदा टेकाम , यशवंत घोराले एवं विद्यालयों के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।

क्रिकेट का रोमांच : 24 बॉल में ठोके 71 रन,शानदार खेल देख झूमे दर्शक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.