शासकीय कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मानव अधिकार दिवस

 

शासकीय कॉलेज शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई एवं साथिया वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के संयुक्त तत्वधान में मानव अधिकार दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार के विषय पर जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय बाणकर एवं विशेष अतिथि शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई।

डॉ. बाणकर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मानव अधिकारों की प्रांसगिकता पर प्रकाश डाला। शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा सभी विद्यार्थियों से मानव अधिकार एवं यातायात नियमों से संबंधित चर्चा की गई। महिला आरक्षक मोनिका तिवारी एवं संगीता रघुवंशी द्वारा भी महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान दिया गया। साथिया वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के जिला समन्वयक जितेंद्र प्रजापति ने मानव अधिकार की उत्पत्ति एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला।

आइक्यूएसी समन्वयक डॉ शीतल चौधरी ने मानव अधिकार आयोग का कार्य क्षेत्र, स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलिक अधिकार और मानव अधिकार में स्पष्ट अंतर है। हमें प्रकृति द्वारा प्रदत्त अधिकारों अर्थात मानव अधिकारों के लिए जागृत होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रो ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में छात्रा प्रियंका चौहान, शिवानी उइके, राजश्री ठाकुर, नीलम आहाके विशाखा धुर्वे, रुपाली भलावी, लक्ष्मी नारवे, ने भी अपने व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सचिन नागले, प्रो सी के बाघमरे,प्रो. राकेश हनोते, डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे,प्रो अजाबराव इवने, डॉ सुभाष वर्मा, डॉ नितेश पाल, डॉ मीनाक्षी ठाकुर, जयंत मिश्रा, प्रो राजेंद्र ठाकुर, अरविंद चौकीकर,सौरभ गुप्ता सहित 135 विद्यार्थी शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.