ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की और ऑस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया

 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में कुछ हिंदू मंदिरों में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता है। श्री बागची ने कहा कि भारत इस बात से अवगत है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हिन्‍दू मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई।

 इस तरह के कार्यों की ऑस्ट्रेलिया के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों ने भी सार्वजनिक रूप से निंदा की है।

श्री बागची ने कहा कि मेलबर्न स्थिति भारतीय महावाणिज्‍यदूत ने इस घटना की जानकारी स्‍थानीय पुलिस को दे दी है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले को आस्‍ट्रेलिया सरकार के समक्ष भी उठाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.