Collage कालेज़ में हिंदी दिवस का आयोजन” *हिंदी में लोगों को नैसर्गिक रूप से जोड़े रखने की क्षमता है*- डॉ देवीसिंह सिसोदिया

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ प्रभारी हेमन्त निरापुरे द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं हिंदी के प्रखर विद्वान साहित्यकार देवीसिंह सिसोदिया मौजूद रहे जिन्होंने इस पुनीत अवसर पर हिंदी के प्राचीन इतिहास से लेकर आधुनिक काल तक की हिंदी के विकास यात्रा को विस्तृत रूप से बताया और कहा की हिंदी सरल सुगम एवं एक वैज्ञानिक भाषा है जिसमें आत्मीय भाव के साथ-साथ लोगों को आपस में जोड़ने की नैसर्गिक क्षमता है, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा बताया गया कि हिंदी एक धयेय यात्रा का परिणाम है जिसमे एक सुगंमता स्थापित है ,इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो हेमन्त निरापुरे सहित समस्त स्टाफ एवं,दल नायक जतिन प्रजापति द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर की गई कार्यक्रम में महिला विंग अधिकारी डॉ यासमीन जिया प्रो राकेश सिसोदिया, डॉ कौशल किशोर कुशवाहा,डॉ देवकृष्ण मगरदे, डॉ दामोदर झारे प्रो खेमराज महाजन ,प्रो भूपेन्द्र पाटणकर खेमराज महाजन राम भगत यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय चौबे एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनामिका वर्मा द्वारा किया गया l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.