चिचोली के जोगली मे आठवीं बार आयोजित हुआ स्वास्थ परीक्षण व रक्तदान शिविर

*युवाओं ने 11 यूनिट रक्तदान कर दिया रक्तदान का संदेश*

*भवानी गावंडे ने 41 वी और हौसीलाल गंगारे ने 33 वी बार किया रक्तदान*

*एसडी कालेज की ओर से आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक करने के अलावा उन्हे रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विकास खंड चिचोली के ग्राम जोगली में स्वास्थ परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर मे ग्रामीणों ने एसडी कालेज की टीम से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स सीखे. इसके अलावा युवाओं ने रक्तदान भी किया*.

*एसडी कालेज देवगांव की टीम ने की मरीजों के स्वास्थ्य की जांच*

*वीर शहीदों को श्रृध्दाजंली देने के निमित्त जोगली की युवा जन जाग्रति समिति के तत्वावधान में लगातार 8 वीं बार आरोग्य केन्द्र जोगली में शनिवार 10 दिसम्बर को आयोजित रक्तदान शिविर एवं फिजियोथेरेपी कैंप में देवगांव में संचालित एसडी कालेज एण्ड हास्पिटल की टीम ने पहुँचकर ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान ग्रामीणों ने खून की जांच जैसे हिमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट एवं अन्य बिमारियों में कमर-गरदन-ऐड़ी में दर्द,जकड़न, कंधे में दर्द या कंधे का जाम होना,साईटिका,गठिया वात, संधिवात,स्लिप डिस्क,वेरीकोज वेंस ,बच्चों की जन्म जात और मानसिक एवं शारीरिक विकृति ,आपरेशन के बाद जोड़ों और मांसपेशियों आदि की जकड़न,ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के बाद की फिजियोथैरेपी, शरीर का लड़खड़ाना,हड्डी,नस,जोड़, मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों ने शिविर मे स्वास्थ्य परीक्षण कराया. एसडी कालेज एंड हास्पीटल देवगांव से पहुंचे डाक्टर मोखेड़े,डाक्टर एचएल कसेरा,डाक्टर राहुल पन्ना,डाक्टर स्वाती वरखड़े ने अपनी के साथ शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की जांच कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया.*

*इन्होंने किया रक्तदान*

*चिचोली के ग्राम जोगली मे आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने 11 युनिट रक्तदान किया. इनमे भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे ने 41 वीं बार,हौसीलाल गंगारे ने 33 वीं बार,जोगली के युवा उपसरपंच पवन ठाकरे ने 7 वीं बार रक्तदान कर ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया. इसके अलावा उमाकांत वानखेड़े,उत्तम गंगारे,हरिओम डायके,राजाराम गावंडे,नर्मदा वानखेड़े, कोमल वानखेड़े एवं श्रवण गंगारे ने पहली बार रक्तदान किया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सासंद प्रतिनिधि शंकरराव चड़ोकार ने भी अपनी उपस्थिति देकर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया साथ ही रक्तदान करने वाले और शिविर आयोजित करने वाले कर्मवीर सहयोगियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया. आयोजन समिति के हौसीलाल गंगारे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.