शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में हेल्थ केयर अवेयरनेस का हुआ आयोजन

*
यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में हाई स्कूल के छात्रों को हेल्थ केयर बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यूनाइटेड हेल्थ वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन की टीम द्वारा छात्राओं को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट मरीजों की केयर संक्रमण से बचाव स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में हाई स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे जिसमें यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नर्मदा पुरम संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार, बैतूल जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार, जिला सचिव डॉ भरत यादव, रोशनी पवार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया हाई स्कूल शाहपुर के प्राचार्य एस के जैन , वोकेशनल ट्रेनर सोना आर्य द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया गया।
यूनाईटेड हैल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगातार मध्य प्रदेश के स्कूलों में मेडिकल से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 51 जिलों कि सभी तहसीलों में यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन कि टीम कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। यूनाईटेड हैल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा छात्रों को रोज़गार से जोड़ा जा रहा है यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ये कार्यक्रम 13 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.