महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटील समाज का हल्दी कुमकुम ,परिवार मिलन समरोह समारोह सम्पन्न  

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________
भोपाल। महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज सेवा समिति मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा आयोजित कुनबी पाटिल समाज का धन्वंतरी पार्क में परिवार मिलन समरोह एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना से शुरुआत की गई महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर तिल और गुड़ देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में समाज के लगभग 15 सौ से अधिक सदस्य उपस्थित थे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व जनसंपर्क मंत्री माननीय पीसी शर्मा जी, शहर के जाने-माने सर्जन डॉक्टर अभिजीत देशमुख थे  कार्यक्रम में बालक बालिका एवं महिला और पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही उभरती प्रतिभाओं ने मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त किए प्रतियोगिता के विजेताओं को समाज की कार्यकारिणी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गयाकार्यक्रम में कुनबी पाटिल समाज भोपाल के सभी परिवार को आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष  प्रकाश आधार पाटिल व कार्यकारणी सदस्यो ने कहा इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विभिन्न। क्षेत्रो में फैले समाज के लोगो को एकता के सूत्र में बांधकर समाज एवम् रास्ट्राहित में कार्य करना है प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटिल ने कहा समाज में आज के समय मातापिता की सबसे बड़ी समस्या बच्चों के रिश्ते को लेकर रहती इसी समस्या के निवारण हेतु इस बार के कार्यक्रम स्थल पर एक अतिरिक्त काउंटर लगाकर *विवाह योग्य वर वधू के बायोडाटा लिए गए शैक्षणिक स्तर ऊचा उठाना एवं समाज के गरीब वर्ग के लोगो के बच्चो की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता करना , बेरोजगारों को रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रयास करना ऐसे सभी वैधानिक कार्य जो समाज के सर्वागीण विकास प्रगति एवं उद्देश्य की पूर्ति व् लाभदायक एवं सहायक हो समय एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हर उस पहलू का अध्यन करना जिससे समाज के लोगो का मानसिक एवं बौदिक स्तर उठाया जा सके इसी प्रकार समिति द्वारा भविष्य में और भी प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.