हाफिज़ सईद का बहनोई अब्‍दुल रहमान मक्‍की को वैश्विक आतंकवादी घोषित

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने अब्‍दुल्‍ल रहमान मक्‍की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्‍तानी आतंकवादी अब्‍दुल रहमान मक्‍की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। मक्‍की लश्‍कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26-11 आतंकी हमले के मुख्‍य साजिशकर्ता हाफिज़ सईद का बहनोई है। पिछले साल प्रतिबंध समिति के तहत मक्‍की को आतंकी की सूची में शामिल किए जाने के प्रस्‍ताव का चीन ने विरोध किया, जिसके बाद भारत द्वारा निंदा किये जाने के बाद यह फैसला आया है। भारत, विशेषकर जम्‍मू-कश्‍मीर में हमले की योजना बनाने के लिए युवाओं की भर्ती करने और धन जुटाने में मक्‍की संलग्‍न रहा है। मक्‍की को भारत और अमरीका पहले ही आंतकी की सूची में डाल चुके हैं। मक्‍की आतंकी संगठन में विभ‍िन्‍न साजिशों को अंजाम देता है।

भारत ने पाकिस्‍तान के आतंकी अब्‍दुल रहमान मक्‍की को आतंकवादी घोषित करने के संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णय का स्‍वागत किया

 

भारत ने आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफ़िज सईद के संबंधी अब्दुल रहमान मक्की को आंतकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णय का स्वागत किया है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा में कई प्रमुख पदों पर रह चुका है और अपने आतंकवादी संगठन के लिए धन भी जुटाता रहा है। 

सुरक्षा परिषद के इस निर्णय के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत आंतकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध विश्वसनीय और स्पष्ट कार्रवाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाए रखेगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस क्षेत्र में आंतकी संगठनों का खतरा लगातार बना हुआ है और ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कार्रवाई इस क्षेत्र को आंतक मुक्त करने में प्रभावी औजार है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.